सिझुवा में आयोजित ग्राम सभा को रैयतों ने किया बहिष्कार, सीसीएल से आक्रोशित रैयतों ने जीएम अमरेश सिंह को चार घंटे घेरे रखा

अमरेश सिंह के द्वारा लिखित देने उपरांत रैयतों ने जीएम 5.30 में छोड़ा

जीएम अमरेश सिंह ने कहा रैयतों ने मुखिया के पैंड में जबरदस्ती लिया लिखित

केरेडारी(हजारीबाग)। सीसीएल चन्द्रगुप्त परियोजना के सिझुवा वन भूमि/गैरमजरूआ जंगल झाड़ी भूमि अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर आहूत ग्राम सभा में पहुंचे सीसीएल जीएम अमरेश सिंह को ग्रामीणों ने चार घंटे तक घेरे रखा। साथ ही रैयतों ने जीएम के वाहन को चारों तरफ से घेर कर खूब हंगामा किए। हाथ में तख्ती लिए वा काला झंडा लेकर सिझुवा वा आस पास के रैयतों ने सीसीएल के नीति का विरोध किए। रैयतों ने कहा कि सीसीएल जीएम दलालों को संरक्षण देना बंद करें। सीएम रैयतों के हित में काम करें। रैयत सीसीएल के साथ हैं। रैयतों ने कहा सीसीएल प्रबंधन रैयतों के मांगो को पूरा कर खनन कार्य शुरू करें। रैयतों ने सीसीएल प्रबंधन से भूमी अधिग्रहण बिल 2013 लागू करने, खनन करने से पूर्व लोगो को विस्थापन का लाभ देने, गैर मजरूआ भूमि का सत्यापन जोत आबाद के हिसाब से गांव में कैंप लगा कर कराने, भूमि हीन परिवार या कम भूमि में घर बना कर रह रहे रैयतों को नौकरी देने, जमीन का मुआवजा वर्तमान दर में भुगतान करने समेत कई मांग सीसीएल प्रबंधन से किये। ग्रामीणों के मांगो को पूरा करने, 2013 अधिनियम को लागू करने जीएम अमरेश सिंह के द्वारा रैयतों को लिखित देने के उपरांत 4 घंटे बाद शाम 5.30 बजे रैयतों ने जीएम को छोड़ा।

सीसीएल प्रबंधन के खिलाफ रैयतों ने जम कर किया नारा बाजी

ग्राम सभा की सूचना पर सिझुवा के सैकड़ों रैयत हाथ में तख्ती लेकर बुधवार सुबह 9.00 बजे से ही सभा स्थल में पहुंचने लगे। जुलूस के शक्ल में रैयत सभा स्थल पहुंच कर सीसीएल के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करते हुवे नारे बाजी किए। साथ ही जीएम के द्वारा दलालों को संरक्षण देना बंद करने, सीसीएल वापस जाओ का खूब नारा बाजी किए। इसके अलावा सभा स्थल में सुरक्षा व्यवस्था में पहुंचे पुलिस कर्मियों को भी ग्रामीणों ने सभा स्थल वापस भेज दिया। दोपहर 1.30 बजे चंद्र गुप्त कोल परियोजना के जीएम अमरेश सिंह अपने सहयोगी कर्मियों के साथ सभा स्थल पहुंचे। सिझुवा पहुंचते ही ग्रामीणों ने जीएम को सभा से वापस जाने को कहा। सभा स्थल से जीएम को निकलते ही बीच रास्ते में ही रैयतों ने जीएम अमरेश सिंह वा इनके सहयोगियों को घेर लिया। और रैयतों ने अपने मांगो को जीएम के समक्ष रखा। साथ ही मांग पूरा करने पर ही काम चालू करने की बात कहें। इस दौरान सिझुवा में उपस्थित पुलीस प्रशासन विवश दिखी।

क्या कहते है सीसीएल जीएम अमरेश सिंह

सीसीएल जीएम अमरेश सिंह ने कहा कि सिझुवा के रैयतों के आवेदन पर ग्राम सभा का अयोजन किया गया था। जिसमे पचड़ा, नौवाखाप के ग्रामीण ग्रामीण सभा स्थल में पहुंच कर सभा को नही होने दिया। साथ ही मुझे चार घंटे तक रैयतों ने घेरे रखा। रैयतों ने जबरदस्ती मुखिया के लेटर पैड पर लिखित लिया हैं। जो गैर कानूनी हैं, साथ ही मुझे घेर कर सरकारी कार्य में बाधा पहुंचाने का कार्य किया हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!