सिकरी ओपी में शांति समिति का बैठक होली – रमजान भाईचारे के साथ मनाने का दिये संदेश

बड़कागांव। बड़कागांव के सिकरी ओपी में होली और रमजान के त्योहार को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गई। इस बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, बुद्धिजीवियों, ग्रामीणों और पुलिसकर्मियों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं।
बैठक में सभी ने शांतिपूर्ण और सौहार्दपूर्ण तरीके से त्योहार मनाने की अपील की। लोगों से असत्य पर सत्य की जीत के प्रतीक होली पर्व को आपसी भाईचारे के साथ मनाने का आग्रह किया गया। किसी के साथ अभद्रता न करने और शराब न पीने की सलाह दी गई। शरारती तत्वों पर नजर रखने और अश्लील गानों पर रोक लगाने की बात कही गई। पुलिस ने लोगों को सुरक्षा का आश्वासन दिया और कहा कि वे समय-समय पर इलाके में गश्त करते रहेंगे। धारा 126 के तहत कुछ लोगों को नोटिस जारी किए जाने पर लोगों ने आपत्ति जताई, जिस पर पुलिस ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।
बैठक के बाद सभी ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं और शांतिपूर्ण त्योहार मनाने का संदेश दिया।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!