रंजीत कुमार यादव
कुंदा( चतरा)। सावन के पहली सोमवारी पर कुंदा प्रखंड के हजारों श्रद्धालुओ ने महादेव मठ में जलाभिषेक किया। श्रद्धालुओं ने महादेव मठ मंदिर के शिवलिंग पर फुल, प्रसाद, जल चढ़ाकर विधिवत् रूप से पूजन अर्चना किये। और मनोवांछित वर मांगे। मंदिर में पूजा के लिए शिव भक्तो का तांता सुबह 4 बजे से शाम 6 बजे तक देखने को मिला। शिव भक्त काफी उत्साह थें। मंदिर में पूजा अर्चना के लिए मंदिर परिसर में ही फूल, प्रसाद का दुकान सजाया गया था। आने जाने वाले श्रद्धालु को मंदिर परिसर में पूजा सामग्री होने से पूजा करने में सुविधा मिला।
मनोरम हैं कुंदा का महादेव मठ
महादेव मठ मंदिर पत्थर को तराश कर बनाया गया है। मंदिर पत्थर, पहाड़ों ,जंगलों से घिरा हुआ है। जो काफी आकर्षक वा मनोरम हैं। इस स्थान पर बहुत दूर दूर से श्रद्धालु देखने के लिए आते है, मंदिर के कुछ ही दूरी पर सूर्यकुण्ड भी बनाया गया है ।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे