साइबर अपराधियों ने तोड़ा मजदूर का घर बनाने का सपना, जिवन भर की जमा पूंजी 4.79 लाख खाता से उड़ाया

2022 में एक महीने में अपराधियों निकाले पैसे, भक्तभोगी परेशान


केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी में साइबर अपराधियों ने मजदूर के खातों से जीवन भर का कमाई एक महीने में उड़ा दिया। पीड़ित मजदूर चोहन महतो केरेडारी के खपिया गांव का रहने वाला हैं। अपराधियों ने पीड़ित के बैक ऑफ इंडिया केरेडारी शाखा से 3.50 लाख वा यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केरेडारी से 1.29 लाख कुल 4.79 हजार रुपए 7 सितंबर 2022 से 31 अक्टूबर 2022 तक 10 – 10 हजार करके खाते से पैसा का निकासी किया गया हैं। इस मामले में भुक्तभोगी ने थाना वा बैंक में आवेदन देकर साइबर ठगी का लिखित शिकायत किया हैं।

दो साल बाद पैसा निकालने बैंक पहुंचा पीड़ित, जीरो बैलेंस सुन पैरो तले से खिसक गई जमीन

मामले का खुलासा 15 अप्रैल को हुवा। पीड़ित मजदूर चोहन महतो ने बताया की इस वर्ष अबुआ आवास की स्वीकृति मिला। घर का काम शुरू करने के लिए पैसा निकालने बैंक ऑफ इंडिया शाखा केरेडारी पहुंचे। 20 हजार का पर्चा भर कर निकासी करने पहुंचे तो बैंक कर्मी ने पैसा नही होने की बात कही। खाते में पैसा नही होने की बात सुन कर पीड़ित के पैरों तले से जमीन खिसक गई। आनन फानन में खाता अपडेट कराया तो अवैध रूप से पैसे की निकासी का जानकारी मिला। तत्पश्चात भुक्तभोगी ने केरेडारी थाना में सूचना दी। वही यूनियन बैंक ऑफ इंडिया केरेडारी शाखा में जांच करने पर एक ही समय में साइबर अपराधियों के द्वारा दोनो खातों से पैसा निकालने की बात सामने आई। बैंक से पैसा निकलने से मजदूर चोहन महतो काफी हताश वा परेशान हैं। भुगतभोगी ने थाना में आवेदन दे कर पैसा का रिकवरी कराने का अपील किये हैं।

भुक्तभोगी चोहन महतो ने कहा की मैं पिछले पांच साल से घर बनाने के लिए मजदूरी कर पैसा जमा कर रहे थें। बीते दो दो साल से खाता से कोई पैसा निकासी नहीं किए हैं। बीते दिन आवास का पैसा निकालने पहुंचे तो दोनो खाता से पैसा निकलने की जानकारी मिली। इन्होने बैंक प्रबंधक वा थाना प्रभारी से जांच कर अपराधी के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने का मांग किए हैं।

इधर थाना प्रभारी अजीत कुमार ने कहा मामले की सूचना मिली हैं। जांच कर अपराधियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किया जायेगा।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!