आगामी 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक चलेगा आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम
केरेडारी। राज्य सरकार के चार वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में “आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम के अयोजन को लेकर केरेडारी मुख्यालय सभागार में अधिकारियों ने कर्मचारियों के साथ बैठक किए। बैठक की अध्यक्षता प्रमुख सुनीता देवी ने की, जबकि संचालन बीडीओ अमित कुमार ने की। बैठक में बीडीओ अमित कुमार, सीओ रामरतन वर्णवाल ने जनप्रतिनिधियों को बताया कि आगामी 24 नवम्बर से 26 दिसंबर तक आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार” कार्यक्रम राज्य भर में अयोजन किया जाएगा। इस अभियान के तहत प्रत्येक पंचायत में शिविर आयोजित कर अबुआ आवास योजना, बिरसा सिंचाई, कूप योजना, जाति आय जन्म मृत्यु दिव्यांगता प्रमाण पत्र, जमीन से संबंधित म्यूटेशन, लगान रसीद निर्गत करना, वनाधिकार पट्टा, 15 वें वित्त से संबंधित योजनाओं सहित अन्य जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ ग्रामीण उठा सकते हैं। अधिकारियों ने कर्मियों वा जनप्रतिनिधियों को इस अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु लोगो को जागरूक करने वा हक अधिकार दिलाने का निर्देश दिए।
मौक पर प्रमुख सुनीता देवी, अंचलाधिकारी राम रतन कुमार वर्णवाल, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार, उप प्रमुख अमेरिका महतो, बीएओ अनुज कुमार, सीएचसी प्रभारी डॉ बिक्रम समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे