• पांच लाख मुआवजा वा एक नौकरी देने के अश्वासन पर परिजनों ने उठाया शव
केरेडारी(हजारीबाग)। केरेडारी टंडवा मुख्य पथ बुकरु मोड़ के समीप कोयला लदे हाईवा के चपेट में आने से मोटर साइकिल सवार पतरातू के सौंदा निवासी अश्वनी मिश्रा पिता विभूति नारायण मिश्रा का मौत हो गया। युवक के मौत पर परिजनों ने मुआवजा वा पीड़ित परिवार के एक सदस्य को नौकरी को लेकर केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग जाम कर दिया। सड़क जाम 24 फरवरी संध्या 6 बजे से 25 फरवरी रात 11:00 बजे तक रहा।

पूर्व विधायक अंबा प्रसाद, पीएनएम ट्रांसपोर्टिंग कंपनी, अधिकारियों वा जनप्रतिनिधियों के सहयोग से मृतक के परिजनों से वार्ता पर 5 लाख मुआवजा वा एक पीड़ित परिवार को नौकरी देने पर सहमति बनी। सहमति के उपरांत पीएनएम के मोहन कुमार, थाना प्रभारी विवेक कुमार, भाजपा नेता नरेश महतो, आजसू प्रखंड अध्यक्ष पंकज साहा, कंचन यादव, प्रभु यादव, कांग्रेस नेता सुरेश साव के उपस्थिति में पीड़ित परिवार को 50 हजार नगद वा 4.50 लाख रुपया का चेक सौंपा गया। मुआवजा राशि मिलने के बाद मृत्तक के परिजनो ने 29 घंटे बाद देर रात्रि 11:00 बजे शव को सड़क से हटाया। शव को हटते ही केरेडारी टंडवा मार्ग में बंद ट्रांसपोर्टिंग सुचारू रूप से शुरू हो गया। थाना प्रभारी विवेक कुमार के उपस्थिति में केरेडारी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया। वहीं दुर्घटना ग्रस्त हाईवा जेएच 16 ई 3608 वा मोटर साइकिल को जब्त कर केरेडारी थाना में सुरक्षित रखा गया हैं।
बताते चलें कि मृतक अश्वनी मिश्रा दवा हॉकर के रूप में काम करता था। सोमवार शाम को टंडवा से अपने घर पतरातु के सौंदा लौट रहा था। इसी क्रम में केरेडारी के बुकरु मोड़ में हाईवा के चपेट में आ गया। जिससे मोटर साइकिल सवार की घटना स्थल में ही मौत हो गया था। घटना के उपरांत स्थानीय ग्रामीण वा परिजन शव के साथ सड़क जाम कर दिये थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









