केरेडारी। केरेडारी थाना क्षेत्र के केरेडारी मेन गेट के समीप सड़क दुर्घटना में मोटर साईकिल सवार युवक अनियंत्रित हो कर दुर्घटना ग्रस्त हो गया। जिससे युवक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। युवक थाना क्षेत्र के पतरा कला निवासी राजेंद्र कुल्लू के पुत्र अमित कुल्लू हैं। घटना मंगलवार सुबह 5 बजे की हैं।
घटना की सूचना मिलते ही केरेडारी पुलिस घटना स्थल पहुंच कर शव को कब्जे में लिया। पंचनामा तैयार कर केरेडारी पुलिस युवक के शव को हजारीबाग में पोस्टमार्टम कराया और शव को परिजनों को सौंप दिया। वहीं दुर्घटना ग्रस्त वाहन को पुलिस ने जब्त कर लिया।
केरेडारी पुलिस कर्मियों ने बताया की युवक अपने मोटर साईकिल से घर की ओर जा रहा था। इसी दौरान केरेडारी गेट के समीप अनियंत्रित हो कर सड़क किनारे बने घर में घुस गया। घर के दीवार से युवक के माथे में चोट लगा। जिससे युवक का रक्त स्राव होने लगा। अधिक रक्त स्राव होने के कारण युवक की घटना स्थल में मौत हो गया।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे