•ग्रामीणों वा एनटीपीसी प्रबंधन, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लंबा वार्ता के उपरांत 5 लाख मुआवजा, मृतक के परिजन को एक नौकरी देने पर बना सहमति
केरेडारी। केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग स्थित डम्हाबागी के समीप हुवे सड़क दुर्घटना में घायल बबलू भुइयां की मौत इलाज के लिए रांची जाने के दौरान हो गया। घटना गुरुवार दोपहर 2 बजे की हैं। युवक के मौत से आक्रोशित परिजनों वा ग्रामीणों ने मुआवजा वा नौकरी के मांग को लेकर डम्हाबागी के समीप केरेडारी टंडवा मुख्य मार्ग को जाम कर दिया। ग्रामीणों के द्वारा सड़क जाम होने से सीबी वा केडी कोल परियोजना से कोयला ट्रांसपोर्टिंग 24 घंटे तक बाधित रहा। ग्रामीणों वा एनटीपीसी प्रबंधन, ट्रांसपोर्टिंग कंपनी के लंबा वार्ता के उपरांत 5 लाख मुआवजा, मृतक के परिजन को एक नौकरी देने पर सहमति बना। कंपनी के द्वारा मृतक के परिवार को मुआवजा देने पर परीजनो ने सड़क जाम को हटाया।
बताते चलें कि मृतक बबलू भुइयां गुरुवार दोपहर अपने पत्नि बच्चे के साथ मोटर साइकिल से टंडवा से केरेडारी घर की ओर आ रहा था। आने के दौरान डम्हाबागी के समीप अज्ञात वाहन ने मोटर साईकिल सवार को चपेट में ले लिया। जिससे बबलू भुईयां बुरी तरह से घायल हो गए। जिसे बेहतर इलाज के लिए रांची रेफर कर दिया गया। रांची जाने के दौरान युवक की मौत हो गई। मृतक अपने पीछे बच्चा, पत्नि समेत भरा पुरा परिवार को छोड़ गया हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे