सग्रामपुर कला से हिंदिया जाने वाला रास्ता बहा, ग्रामीणों का आवागमन बाधित अस्थायी रास्ता बना कर आवागमन शुरू किये लोग


प्रकाश कुमार (चतरा)।  कुन्दा थाना क्षेत्र अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र के सग्रामपुर कला से हिंदिया गाँव जाने वाले रास्ता बारिश के मौसम में टूट गया। जिससे लोगो का आवागमन में बाधित हो गई हैं। सड़क टूटने से जमुआ, गोड़े, हिंदिया, हिंदिया खुर्द के ग्रामीण को 7 नदी पार करके आना जाना पड़ता हैं। वहीं आरईओ से बन रहे सड़क बीते कई सालो से अधर में लटका हुवा हैं।

पंचायत समिति प्रतिनिधि राजेश यादव ने बताया कि पुष्पांजलि कंस्ट्रक्शन के द्वारा इस सड़क को बनवाया जा रहा था। लेकिन कोरोना काल से ही यह सड़क में काम बंद है। बरसात के दिनों में काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता है क्योंकि इस रास्ते में सात नदी पड़ते हैं। ग्रामीणों ने सरकार से जल्द सड़क बनवाने का मांग किया है। उन्होंने बताया कि बरसात के मौसम में श्रमदान से बने रोड भी टूट गए थे, जिसे आज ग्रामीणों के द्वारा बनाया गया है। ग्रामीणों ने अपने स्तर पर अस्थायी रास्ता बनाकर आवागमन को सुचारु बनाने की कोशिश की है। इस मौके पर अखिलेश साव, संजय यादव, प्रोमद कुमार, अखिलेश भारती, पुन यादव, छोटू कुमार व सुरेंद्र कुमार सही कई अन्य ग्रामीण शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!