• परिजनों ने हत्या की जताई शंका, पुलिस से छानबीन करने का किए मांग
केरेडारी। हजारीबाग जिला के केरेडारी पुलिस ने चट्टीबारियातु स्थित पगार गांव के एक कुआं से संदेहास्पद स्थिति में युवक का शव केरेडारी पुलिस ने बरामद किया हैं। बरामद शव का पहचान थाना क्षेत्र के पगार निवासी रामजीत महतो 36 वर्ष पिता फौदारी महतो के रूप में किया गया हैं। घटना मंगलवार देर शाम 7 बजे की हैं। केरेडारी पुलिस ने शव को जब्त कर बुधवार को पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया की मृतक रामजीत महतो बीते 25 मार्च के दिन से गायब था। रामजीत होली मनाने के लिए दोस्तो के साथ घर से निकला था। 25 मार्च के रात में घर नहीं आने पर रामजीत के परिजन काफी खोज बिन किए। आस पास वा दोस्तो के पुछताछ भी किया। परंतु कोई जानकारी नहीं मिला। तो परिजन हत्या के संदेह में आस पास के कुआं में तलाशी करने लगे। इसी दौरान घर के बगल के कुआं से युवक का शव मिला। शव मिलते ही परिजन का शोर गुल शुरू हो गया। ग्रामीणों के सूचना पर केरेडारी पुलिस ने शव को कब्जे में ले कर पोस्टमार्टम के हजारीबाग मेडिकल कॉलेज भेज दिया। युवक के परिजनों ने रामजीत की हत्या होने का संदेह जताया हैं। युवक अपने पीछे पत्नि समेत भरा पुरा परिवार छोड़ गया हैं। मृतक रामजीत महतो स्थानीय चट्टीबारियातू पंचायत में एनटीपीसी के सीबी कोल परियोजना के एमडीओ कम्पनी रित्विक में ड्राइवर का काम करता था।
इस संबंध में केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार ने बताया की युवक का शव कुआं से मिला हैं। शव को परिजनों के द्वारा कुआं से निकाला गया था। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए हजारीबाग भेज दिया गया हैं। मामले की छानबीन की जा रही हैं। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने पर ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे