Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विश्वकर्मा अधिकार रैली को सफल बनाने को लेकर में विश्वकर्मा समाज का बैठक, 18 फरवरी को केरेडारी से हजारों की संख्या में रांची पहुंचेंगे लोग

केरेडारी। झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज का बैठक पगार के भोला शर्मा के आवास में किया गया। बैठक की अध्यक्षा भोला शर्मा ने की। जबकि संचालन रोहित राणा ने किया। बैठक में आगामी 18 फरवरी को झारखंड प्रदेश विश्वकर्मा समाज के प्रदेश अध्यक्ष आदरणीय विकास राणा के नेतृत्व में विश्वकर्मा अधिकार रैली का आयोजन को सफल बनाने पर जोर दिए। साथ केरेडारी में हजारों के संख्या में रांची मोराबादी के मैदान शामिल होने का निर्णय लिए।


विश्वकर्मा समाज ने 17 सितंबर विश्वकर्मा पूजा पर सरकारी अवकाश का घोषणा करने, झारखंड में भी आर्टिजन बोर्ड का गठन करने, झारखंड में पिछड़ी जाति को जनसंख्या के आधार पर आरक्षण का लाभ देने, झारखंड में जातीय जनगणना कराने का मांग राज्य सरकार से किए।
बैठक में बड़कागांव प्रखंड अध्यक्ष विश्वकर्मा समाज के किशोर राणा, पूर्व मुखिया कैलाश राणा, प्रदीप राणा, कुलदीप राणा, अशोक राणा, विजय राणा, जितेंद्र राणा, लखन राणा, रंजीत राणा, रामेश्वर राणा, सुखदेव राणा, पद्दुम राणा, प्रभु राणा, लोकनाथ राणा, रघु राणा, कैलाश राणा, रामलाल राणा, जितेंद्र राणा, नकुल राणा, सन्नू राणा, सोमेश राणा, तालेश्वर राणा, अमृत राणा, मुकेश राणा, सिकंदर राणा, सीता राम राणा, लालमोहन राणा, परमेश्वर राणा समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!