विधायक रौशन लाल ने ट्रांसपोर्टिंग वाहनो से हो रहे दुर्घटनाओं का मामला सदन में उठाया मांगा जवाब


बड़कागांव। बड़कागांव विधायक रौशन लाल चौधरी ने बड़कागांव बानादाग केरेडारी टंडवा पथ में कोयला ट्रांसपोर्टिंग के दौरान सड़क दुर्घटना में हो रहे ग्रामीणों की मौत को गंभीरता से लेते हुए शुक्रवार को विधानसभा सदन में मामला को उठाएं। विद्यायक ने कहा कि बड़कागांव से कटकमदाग, केरेडारी टंडवा पथ में ओवर लोडेड भारी वाहन से बीते 23 फरवरी को बीगन महतो और 24 फरवरी को अश्वनी मिश्रा का सड़क दुर्घटना में मौत हो गया था। सूचना देने के बावजूद भी प्रशासन की अमानवीय और संवेदनहीनता के कारण बीगन महतो का शव 36 घंटे तक और अश्वनी मिश्रा का शव 20 घंटे तक तथा गत माह सरैयाटांड़ में मृतक का शव तीन दिन तक सड़क में पड़ा रहा, जो काफी दुखद बात है। इस पथ में हर 10 दिन में दुर्घटना से लोगों का मौत हो रहा है। इसके अलावा झारखंड में मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मिलने वाला मुआवजा राशि भी बहुत कम है जबकि राजस्थान जैसे राज्य में सरकार सड़क दुर्घटना में मृतक के आश्रितों को 10 लाख मुआवजा देती है। और हमारे यहां बहुत ही काम दिया जाता है हम सदन के माध्यम से मांग करते हैं की झारखंड में भी सरकार सड़क दुर्घटना के मृतक के आश्रितों को 10 लाख रुपए की मुआवजा देने का काम करें। इसके साथ-साथ बड़कागांव पकरी बरवाडीह, केरेडारी से बनादाग के बीच में अलग से फोरलेन बाईपास या ट्रांसपोर्टिंग सड़क अलग से निर्माण कराया जाए ताकि लगातार इस सड़क दुर्घटना में लोगों के हो रहे मौत को रोका जा सके। और लोगों को आने-जाने में भी सुविधा हो।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!