Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

विधायक के भाई ने बुंडू पंचायत में किया जनसंपर्क, लोगो को दी राज्य सरकार के योजनाओं की जानकारी

केरेडारी। केरेडारी प्रखंड के सुदूरवर्ती पंचायत बुंडू में विधायक अंबा प्रसाद के भाई अंकित राज जन संपर्क अभियान चलाया। इस दौरान अंकीत राज ने राज्य सरकार के उपलब्धियों को ग्रामीणों के समक्ष रखा। कहा की सरकार ने ग्रामीणों के लिए बिजली बिल माफी, महिला सम्मान योजना, अबुआ आवास, केसीसी लोन माफी योजना समेत कई अन्य जन कल्याण कारी योजना को शुरू किया है। जिसका लाभ ग्रामीण बढ़ चढ़ कर लें। और गांव समाज का विकास करें।

मौके पर बुंडू पंचायत के देवेंद्र कुमार, संतोष कुमार, नंदलाल महतो, कालेश्वर महतो, धर्मनाथ महतो, कृष्णा महतो, टेकलाल महतो, कुलदीप कुमार, सरजू महतो, डोमन महतो, सुरेश महतो, ईश्वर महतो, धनेश्वर महतो, मुनेश्वर महतो, शिव शंकर महतो, मुनेश्वर महतो, मनोज राम, लिलापो देवी, चांदनी देवी, टुकनी देवी, कुंती देवी, सुगिया देवी, बबिता देवी, सीता देवी, मीना देवी, आरती देवी, गीता देवी, कौशल्या देवी समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!