केरेडारी। बड़कागांव विधायक अंबा प्रसाद के पहल से केरेडारी प्रखंड क्षेत्र के तीन महत्वपूर्ण सड़कों के निर्माण हेतु स्वीकृति मिला हैं। तरवा से हेंदेगीर होते हुए पताल तक लगभग 19 किलोमीटर पथ 18 करोड़, गरीखुर्द से बारियातू तक की 2.300 किलोमीटर, बालेदेवरी से तेलिया बेंगबरी तक 3.4 किमी पथ निर्माण कार्य किया जायेगा।
सभी पथों का कार्य ग्रामीण कार्य विभाग से होगा। जिसका प्रशासनिक स्वीकृति मिल गया हैं। शीघ्र ही निविदा प्रक्रिया निस्तारण कर कार्य को धरातल पर उतारा जाएगा। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा कि सड़क निर्माण के लिए सभी प्रक्रियाएं पूर्ण कर ली गई है, और बहुत जल्द सड़क निर्माण कार्य शुरू होगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 370