केरेडारी। प्रखंड क्षेत्र के सलगा में विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा 200 केवीए का ट्रांसफार्मर लगाया गया। जिसका उद्घाटन गुरुवार को विधायक ने फीता काट कर की। नया ट्रांसफार्मर मिलने पर ग्रामीणों ने खुशी जताते हुवे विधायक अंबा प्रसाद का आभार जताया।
मौके पर विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव, मुखिया पार्वती देवी, पंचायत समिति सदस्य मीना देवी, पंचायत अध्यक्ष चिंतामन साव, लखन साव, बलराम साहु, कुँवर साहु, सुबोध कुमार साहु, रूपेश कुमार, छकन भोगता, सुरेश साव, इन्द्रजीत कुमार, खेलावन कुमार, दिनेश कुमार साव, जितेंद्र कुमार, भोला कुमार, बिनोद साव, निरंजन साव समेत कई लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 315