विद्यार्थियों को कोई चुनौती का सामना नही करना पड़ेगा, उनके सपनों को राज्य सरकार करेगी सकार : अंबा प्रसाद 

पहले दिन 260 विद्यार्थियों को दिया गया साईकिल, पुरे प्रखंड भर में 1156 साइकिल का किया जायेगा वितरण 

केरेडारी। वर्ष 2023- 24 में आठवीं कक्षा में अध्ययनरत रहे एससी, एसटी, ओबीसी व अल्पसंख्यक विद्यार्थियों के बीच साईकिल का वितरण कल्याण विभाग के द्वारा मंगलवार को केरेडारी के मध्य विद्यालय कराली प्रांगण में शिविर लगाकर किया गया। शिविर में बतौर मुख्य अतिथि शामिल विधायक अंबा प्रसाद के द्वारा उत्क्रमित मध्य विद्यालय जोको में दस, मध्य विद्यालय कंडाबेर में 37, उत्क्रमित मध्य विद्यालय सायल में 16, उत्क्रमित मध्य विद्यालय कोदवे में 6, उत्क्रमित हाई स्कूल बेलतू में 70, उत्क्रमित हाई स्कूल बसरिया में 65, उत्क्रमित मध्य विद्यालय चट्टी बारियतु में 16, मध्य विद्यालय कराली में 40 कुल 260 विद्यार्थियों के बीच साईकिल का वितरण किये। साईकिल मिलने से बच्चें काफी उत्साहित दिखें। केरेडारी प्रखंड भर में कुल 1156 साइकिल का वितरण होगा। विधायक अंबा प्रसाद ने कहा सरकार का उद्देश्य है शिक्षा के क्षेत्र राज्य अगड़ी पायदान में रहे। विद्यार्थियों को अपने सपनों को पूरा करने के लिए कोई चुनौती का सामना नही करना पड़े इसलिए छात्रवृति, सावित्री बाई फुले योजना में हर साल खाता में पैसा, पोशाक व पठन पाठन की सामग्री दी जाती है। वहीं स्कूल व टीवशन जाने के लिए सारथी के रूप में साईकिल दी जा रही है। विधायक ने उच्च शिक्षा के क्षेत्र में कैसे आगे बढ़ना है बेहतरीन टिप्स बच्चों को दिये। आगे कहा की उच्च शिक्षा में विषय चयन अपने हिसाब से करें। जिस विषय में आपका समझ हैं उस हिसाब से विषय का चयन करें। इससे बच्चे जरूर अपने मिशन को हासिल कर पाते हैं। शिविर को उप प्रमुख अमेरिका महतो, बीडीओ अमीत कुमार ने भी संबोधित कर बच्चों का हौसला बढ़ाया।

कार्यक्रम में मौजूद लोग
कार्यक्रम की अध्यक्षता बीडीओ अमित कुमार व संचालन प्रखंड कल्याण पदाधिकारी प्रशांत कुमार व विधायक प्रतिनिधि सुरेश साव ने किया।
मौके पर बेलतू पंचायत की मुखिया जीतनी देवी, पंसस सुरेश भुइयां, बीईईओ जवाहर प्रसाद, बीआरसी कार्यालय से बीपीएम अंकेश कुमार, सीआरपी सुनील पांडेय, सहायक अजय राम, शिक्षक रामदुलार राम, बैजनाथ तिवारी, पूनम कुमारी, कनकलता सिंह, शिव चरण साहू,मोहन कुमार, महेश राम, मनोज कुमार दास, प्रबंधन समिति के अध्यक्ष मनोहर तिवारी, उमेश साव, वार्ड सदस्य पवन राम समेत कई लोग मौजूद थें।
news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!