• बरहे गांव में ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित, लोगो में आक्रोश का माहौल
प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। प्रतापपुर प्रखंड के योगियारा पंचायत के बरहे गांव के ग्रामीण मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं। आजादी के 77 साल बाद भी गांव में ना तो सड़क है, ना बिजली और ना ही स्वास्थ्य व शिक्षा की समुचित व्यवस्था हैं। ग्रामीणों का कहना है कि चुनाव के समय नेता वोट लेते हैं, लेकिन वादे पूरे नहीं करते। ग्रामीणों ने नेताओं और मंत्रियों के खिलाफ नारेबाजी की। उन्होंने कहा कि विधानसभा चुनाव से पहले अगर बिजली और सड़क नहीं बनी, तो वोट नहीं करेंगे। ग्रामीणों राज्य सरकार से गांव में मूलभूत सुविधाओ का मांग किये हैं।

आपको बताते चलें कि राज्य सरकार और केंद्र सरकार की कई योजनाएं हैं, लेकिन इनका लाभ बरहे गांव के ग्रामीणों को नहीं मिल रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि योजनाएं केवल कागजों पर ही सीमित हैं। यह समस्या न केवल बरहे गांव की है, बल्कि कई गांवों में लोग मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं।
मौके पर मुकेश गंझू, सिबल गंझू, संतोष गंझू, नरेश गंझू, विशेसवर गंझू, मनोज गंझू, कमलेश गंझू, मटन गंझू, कुलदीप गंझू, प्रकाश महतो, रूपलाल महतो, करम महतो, चंद्रशेखर महतो, अखलेश गंझू, विकाश गंझू, प्रदीप गंझू, सुनील गंझू, राकेश गंझू, सुचिता गंझू, प्रभु गंझू, भोला यादव, आरविन्द यादव, लालन यादव, कैलाश यादव, हरदेव यादव, पिन्टु महतो, जगदीश गंझू, अनोज गंझू, नान्हू गंझू, राजमन्ती देवी, सरोजव देवी, रिंकू देवी, रमणी देवी, राधा देवी, सुमित्रा देवी, मंजरी देवी, संजू देवी, कलावती देवी, ललिता देवी समेत कई ग्रामीण मौजूद थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे