एनटीपीसी प्रबंधन ने कंपनी से इंश्योरेंस, आर्थिक सहयोग करने वा थाना प्रभारी के द्वारा केस में सहयोग करने के आश्वाशन पर परिजनों ने शव को उठाया
केरेडारी। एनटीपीसी के विंध्या कंपनी में कार्यरत बेंगवरी निवासी यशवंत कुमार राज पिता अमृत साव की मौत ड्यूटी जाने के दौरान केरेडारी में ट्रैक्टर की चपेट में आने से हो गया। घटना शनिवार सुबह 9 बजे की हैं। यशवंत की मौत की सूचना मिलते ही बेंगवरी के ग्रामीण वा परिजन एनटीपीसी परियोजना से नौकरी का मुआवजा के मांग को लेकर टंडवा हजारीबाग मुख्य मार्ग को करमाही के समीप जाम कर दिया। परिजनों ने एनटीपीसी से कंपनी एम्पलाई का लाभ देने का मांग किए। परिजनों के मांग पर एनटीपीसी प्रबंधन ने संबंधित कंपनी से इंश्योरेंस दिलाने का आश्वासन दिया। सड़क जाम शनिवार सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक जाम रहा। केरेडारी थाना प्रभारी अजीत कुमार के द्वारा परिजनों काफी समझाने वा केस में सहयोग करने के आश्वाशन पर परिजनों ने शव को सड़क से उठा लिया। शव हटते ही 10 घंटे बाद मुख्य मार्ग से वाहनों का आना जाना शुरु हो गया। वही घटना को अंजाम दे कर फरार ट्रैक्टर को केरेडारी पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से जब्त कर थाना ले गई।

घटना के संबंध में परिजनों ने बताया की यशवंत कुमार राज विंध्या कंट्रक्सन में सिविल इंजीनियर में कार्यरत था। जो शनिवार को सीकरी साइट कार्यालय से सीबी साइट में मोटर साईकिल से जा रहा था. जाने के दौरान करमाही वा बसीर चौक के सामने विपरीत दिशा से आ रहे ट्रैक्टर ने युवक को चपेट में ले लिया। वाहन घटना को अंजाम दे कर फरार हो गया। घायला वस्था में युवक को ग्रामीण केरेडारी सीएचसी ले गए जहां डॉक्टर ने युवक को मृत घोषित कर दिया। जिसके बाद परिजनों ने विरोध सड़क जाम कर दिया।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे