राजमहल। होली पार्टी में दोस्त को गोलीमार कर हत्या करने का पुलिस ने 24 घंटे में ही उद्भेदन किया। मंगलहाट मलाहीटोला के पांडव मंडल की हत्या प्रयुक्त देशी पिस्तौल, जिंदा कारतूस के साथ अपराधी सुबेश मंडल को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया। साथ ही हत्या में उपयोग ऑल्टो कार को भी जब्त किया गया है।
उक्त मामले की जानकारी एसडीपीओ विमलेश कुमार त्रिपाठी ने प्रेस वार्ता में दी। एसडीपीओ ने बताया की पांडव मंडल के हत्या के मामले में थाना कांड संख्या 43/24 के तहत् प्राथमिकी दर्ज की गई। मामला दर्ज कर अपराधियों के विरुद्ध छापामारी किया गया। इस दौरान सुबेश मंडल को गिरफ्तार कर पुछताछ शुरू किया गया। जिसमें अपराधी ने पैसे की लेन देन को लेकर हुवे विवाद में हत्या करने की बात बताया। सुबेश मंडल ने बताया की पांडव के नाम से बैंक से लोन लेकर मुर्गी फार्म खोला था। 40 हजार की राशि का बंटवारा के लिए विवाद उत्पन्न हुई थी। होली की पार्टी के बाद दोनों घर जाने के लिए कार में बैठे। जहां दुबारा विवाद होने सुबेश ने अपने दोस्त पर गोली चला दी। जिससे पांडव की मौत हो गई।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे