• लोक सभा चुनाव में हजारीबाग लोक सभा वासी स्थानीय प्रत्याशी को चुनेंगे
• सेवा करने का एक मौका दें बेटा- भाई बनकर लोक सभा वासियों का सेवा करूंगा : विनोद कुमार राणा

अरुण यादव, केरेडारी
केरेडारी। लोक सभा चुनाव की तैयारी को लेकर केरेडारी प्रखंड के गर्रीकला में ग्रामीणों का बैठक किया गया। बैठक की अध्यक्षता पूर्व पंचायत समिति सदस्य रामदयाल महतो ने की। जबकि संचालन सेवा निवृत शिक्षक बालेश्वर राणा ने किया। बैठक में ग्रामीणों ने आगामी लोकसभा चुनाव में स्थानीय प्रत्याशी के चयन पर जोर दिये। साथ ही ग्रामीणों ने गर्रीकला के समाज सेवी विनोद कुमार राणा को लोक सभा प्रत्याशी के रूप में मनोनित किया। ग्रामीणों ने कहा की हजारीबाग लोक सभा में पिछले कई सालों से बाहरी उम्मीदवार जीतते आया हैं। जो आज तक अपने लोकसभा वासियों के हित में कोई सार्थक पहल या तारीफ योग्य काम नही किया गया हैं। अगामी लोक सभा चुनाव में हजारीबाग लोक सभा वासी स्थानीय प्रत्याशी चुनने के पक्ष में हैं। स्थानीय तौर पर समाजसेवी विनोद कुमार राणा मजबूती के साथ चुनाव में उतरेंगे।

गांव गांव पहुंच कर प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने करेंगे काम : बालेश्वर राणा
पूर्व शिक्षक बालेश्वर कुमार राणा ने कहा कि विनोद कुमार अपने दैनिक जीवन में काफी संघर्ष पूर्ण काम किए हैं। इनके संघर्षों को देखते हुए पूरा गांव समाज इनके साथ है। साथ ही यहां के लोग हजारीबाग विधानसभा के सभी गांव में प्रचार प्रसार व संगठन को मजबूत करने का काम करेंगे। हजारीबाग की जनता बाहरी लोगों को चुनते चुनते थक गए हैं अब स्थानीय की बारी हैं। जो हमे अपना समझे, और हमारी जरूरतों को पूरा करें।
बेटा – भाई बनकर लोक सभा वासियों का करूंगा सेवा कर : विनोद कुमार राणा
लोक सभा प्रत्याशी विनोद कुमार राणा ने कहा की ग्रामीणों के भरोसे पर खरा उतरूंगा। लोक सभा वासी स्थानीय के तौर पर सेवा करने का एक मौका दे। बेटा- भाई बनकर लोक सभा वासियों का सेवा करूंगा
मौके पर गर्रीकला मुखिया हितनारायण साव, उप मुखिया कैलाश महतो, लक्ष्मीकांत निराला, पूर्व पंचायत समिति सदस्य कपिल देव महतो, रामप्रकाश महतो, मोहम्मद अफजल हुसैन, विश्वनाथ महतो, राजेंद्र महतो, कृष्णा राम, बधन महतो, प्रदीप कुमार राम, शंभू कुमार, भुवनेश्वर राणा, अजय कुमार सिंह, दिलीप गिरी, अरुण कुमार महतो, अशोक राम, बैजनाथ राणा, मोहम्मद कलाम, मोती महतो, नरेश कुमार, कुलदीप कुमार, मुबारक हुसैन, सुरेश महतो, वासुदेव महतो, झगड़ु महतो, आशिक मियां, महेंद्र महतो, भेकलाल राणा, घनश्याम राणा, लाखन राणा, कृष्ण कुमार राणा, मोती महतो, सिकंदर, कमल महतो, महादेव, राजकिशोर महतो, नागेश्वर महतो, शंभू चरण विश्वकर्मा समेत सैकड़ो लोग मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे