केरेडारी। केरेडारी मुख्यालय सभागार भवन में अगामी लोकसभा चुनाव 2024 को लेकर सभी बीएलओ, सुपर वाइजर वा अधिकारियों के समीक्षात्मक बैठक शनिवार को किया गया। बैठक में बड़कागांव विधानसभा क्षेत्र सह भूमि सुधार उपसमाहर्ता रामगढ़ दीप्ति प्रियंका कुजूर ने सभी कर्मियों को निर्वाचन से संबंधित जानकारी दी। बीएलओ सुपरवाइजर को आम लोगों को मतदान करने के प्रति जागरूक करने, डोर टू डोर जाकर मतदान जागृति अभियान चलाने, मतदान केन्द्र में सभी असुविधा की जायजा लेकर व्यवस्था को दुरुस्त करने का निर्देश दिए।
साथ ही प्रखंड विकास पदाधिकारी से संपर्क कर समस्याओं से अवगत कराना, मतदान के दिन कोई मतदाता मतदान से वंचित रह ना जाए इसका खयाल रखने, दिव्यांग व वरिष्ठ मतदाताओं को मतदान केन्द्र लाने की पुख्ता इंतजाम की देखरेख करने की बात कहें।
मौके पर सीओ राम रतन वर्णवाल, बीडीओ अमित कुमार, बीएलओ वा बीएलओ सुपर वाइजर उपस्थित थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे