लेवी वसूलने पहुंचे जेजेएमपी के 4 उग्रवादी हथियार के साथ गिरफ्तार


लातेहार। लातेहार जिला के छिपादोहर पुलिस ने जेजेएमपी के चार उग्रवादियों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया हैं। गिरफ्तार उग्रवादी सभी लातेहार थाना क्षेत्र के सामदेव सिंह, रामसुंदर सिंह, अख्तर अंसारी एवं लक्ष्मण ठाकुर शामिल हैं। वही मोहन परहिया उर्फ आलोक भागने में सफल रहें। गिरफ्तार उग्रवादियों के पास से पुलिस ने चार मोबाइल, एक देशी कट्टा, दो कारतूस, लेवी की 71 हजार रूपया, उपयोग में लाए गए एक स्विफ्ट कर (जेएच 01ईजे-3734) बरामद किया गया है।

छिपादोहर थाना परिसर में शुक्रवार को बरवाडीह सर्किल इंस्पेक्टर अनिल उरांव ने प्रेस वार्ता कर मामले का उजागर किए। जानकारी देते हुवे बताया कि गुप्त सूचना पर थाना क्षेत्र के हंसराज टोला मे नवीन तिर्की के घर के पास अज्ञात अपराधी हथियार के साथ पहुंच कर ग्रामीणों के साथ गाली गलौज एवं मारपीट कर रहे है। पुलिस को आते देख सभी अपराधी भागने लगे। जिसे पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए चार अपराधियाे को खदेड़ कर पकड़ा। पकड़े गए चारों अपराधी जेजेएमपी के सुप्रीमो पप्पू लोहारा के कहने पर लेवी वसूलने एवं जमीन में कब्जा दिलाने के लिए आये थे। उन्होंने बताया कि हंसराज टोला मे अपने संगठन के पुराने साथी मोहन परहिया के कहने पर जमीन पर कब्जा दिलाने के लिए आये थे। गिरफ्तार उग्रवादियो के पास से छापामारी अभियान में छिपादोहर थाना प्रभारी अभिषेक कुमार, पुअनि रंजीत राम व काशी महली समेत कई जवान शामिल थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!