रंजीत कुमार यादव
कुंदा। कुंदा प्रखंड ग्राम कमाल करिलगड़वा के निवासी रूपेश गांझू दिनांक 29सितम्बर 2023 से लुधियाना कमाने के लिए निकले था। जाने के दौरान रूपेश गंझू बीच रास्ते से गुम हो गया। रूपेश के गुम होने से परिजन काफी परेशान हैं। पूर्व राजद प्रखंड अध्यक्ष एवं बीस सूत्री सदस्य दिलीप प्रसाद यादव ने पीड़ित परिवार के घर पहुंच कर पत्नी मुनिया देवी को ढाढस बंधाया और जल्द ही रूपेश की खोज बिन का गुहार प्रशासन से लगाए हैं।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 125