Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

रैयतों के विरोध के बाद रद्द किया गया सीसीएल का ग्राम सभा, आक्रोशित रैयतों ने विडीओ बना रहे सीसीएल कर्मी को पीटा

केरेडारी। सीसीएल चन्द्रगुप्त ओसीपी परियोजना के तहत विस्थापित सिझुवा में वन भूमि/गैरमजरूआ जंगल झाड़ी भूमि का अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर आयोजित ग्राम सभा का रैयतों ने विरोध किया। रैयतों के विरोध के दौरान सीसीएल कंपनी के ओर से पहुंचे कर्मी जहूर मियां को रैयतों ने लाठी डंडे से पिटाई कर दी। आरोप हैं की जहूर मियां रैयतों के विरोध का वीडियो मोबाइल से बना रहा था। जिस भड़के भिंड ने कर्मी की पिटाई कर दी। सीसीएल कर्मी को बचाने के दौरान केरेडारी के उत्तरी जिला परिषद के पति निरंजन साव का माथा फट गया। दोनो को केरेडारी सीएचसी में इलाज कराया गया। रैयतों के विरोध के कारण सिझुवा में दुसरा बार ग्राम सभा रद्द हो गया।
अपर समाहर्ता हजारीबाग के निर्देशानुसार सिझुवा में आयोजित किया गया था ग्राम सभा
अपर समाहर्ता हजारीबाग के निर्देशानुसार परियोजना क्षेत्र के पचड़ा पंचायत के सिझुवा में वन भूमि/गैरमजरूआ जंगल झाड़ी का अनापत्ति प्रमाण पत्र को लेकर ग्राम सभा अयोजित किया गया। सिझुवा के रमनी टांड में रैयत दो गुटों में दिखें। दूसरे ग्रुप के सैंकड़ों रैयत हाथ में तख्ती लिए सीसीएल चन्द्रगुप्त परियोजना प्रबंधक के नीतियों का विरोध किये। इस दौरान रैयतों ने सीसीएल जीएम अमरेश सिंह मुर्दाबाद के नारा लगाएं। रैयतों ने कहा की सीसीएल रैयतों को उजाड़ने से पूर्व बसाने का काम करें। तभी सभी लोगो का सहमति मिलेगा। अंचल से पहुंचे सीआई मो० शमीम ने ग्राम सभा का विरोध होते देख सभा को रद्द कर दिया गया। वही दुसरे पक्ष के लोग सीसीएल प्रबंधन के सहयोग में थें।
इस संदर्भ में सिसीएल के जीएम अमरेश सिंह से पूछे जाने पर बातया की इस मामले को लेकर जनाकरी प्राप्त हुई है। मारपीट के मामले में पीड़ित के द्वारा थाना में आवेदन दिया जायेगा।
सुशी इंफ्रा प्रा०ली के जीएम आरएस यादव ने बताया कि सभा को भंग करने के उद्देश्य से बाहरी गांव के ग्रामीण सभा में शामिल हुवे थें। रैयतों के मांगो को हर हाल में पुरा किया जायेगा।
news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!