प्रकाश कुमार/प्रतापपुर
प्रतापपुर। प्रखंड कार्यालय स्थित रिसोर्स सेन्टर के प्रांगन शुक्रवार को प्रतापपुर प्रखंड के विभिन्न क्षेत्रो व जेएसएलपीएस से जुडे कृषको के बीच 8000 किलो लाल गुलाब आलु बीज का वितरण किया गया। वितरण श्री आजिविका उत्पादक समूह प्रतापपुर के अध्यक्ष रूमन्ती देवी, गायत्री देवी, सुर्यकांत कुमार, छोटु रबिदास महेश यादव, गीतांजली देवी के द्वारा वितरण किया गया।मौके पर बताया गया कि प्रति कृषक को 15-16 किलो ग्राम आलु बीज का वितरण किया गया।
मौके पर बभने, महुंगाई,गुरिया, बाधार ,जोगियारा, कुकनरमन, हरहद, मैराग, घोरीघाट, ननईखुर्द,चंदरी, एघारा के जेएसएलपीएस के कृषक व कृषक मित्र मौजूद थे ।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 149