केरेडारी। एनटीपीसी के चट्टीबारियातु परियोजना के आउटसोर्सिंग कम्पनी रित्विक ने सीएसआर के तहत उत्क्रमित प्राथमिक विद्यालय बिरहोर टोला में अध्ययनरत बिरहोर बच्चों के बीच पाठ्य सामग्री व खेल सामग्री का वितरण किया गया।
वितरण रित्विक कम्पनी पदाधिकारी रवि सिन्हा के द्वारा कक्षा एक से पांच तक के बच्चों के बीच पुस्तक, कॉपी, स्लेट, पेंसिल, कलम एवं खेल सामग्री में फुटबॉल बच्चों वा विद्यालय प्रबंधन को सौंपा। रवि सिन्हा ने बताया कि परियोजना द्वारा सीएसआर के तहत नियमित रूप से विस्थापित प्रभावित क्षेत्र के लोगों को सुविधाओं के लिए हमेशा तत्पर रहती है। बच्चों को पढाई लिखाई के लिए पाठ्य पुस्तक एवं खेल प्रतिभा को निखारने के लिए खेल सामग्री उपलब्ध कराया गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 97