रित्विक कंपनी का ड्राइवर काम के दौरान बीमार इलाज के क्रम में मौत, मुआवजा वा नौकरी के मांग को लेकर खनन का कार्य बंद कराया


परिजनों ने लगाया रित्विक कंपनी पर लापरवाही बरतने का आरोप

परीजनों के सहयोग में उतरे परियोजना में काम कर रहे मजदूर

केरेडारी। एनटीपीसी सीबी कोल परियोजना में एमडीओ कंपनी रित्विक में वल्वो चला रहे चालक गुडु मुंडा की मौत बीमारी हालत में इलाज के दौरान रांची में हो गया। चालक के मौत होने के उपरांत परिजन वा सहयोगी वाहन चालक रित्विक कंपनी के गेट के सामने शव को रख कर मुआवजा वा नौकरी के मांग के लिए आंदोलन करने लगे। साथ ही सीबी परियोजना का कार्य को पूरी तरह से ठप करा दिया। सहयोगी चालकों वा परिजनों ने रित्विक कंपनी से 30 लाख मुआवजा, नौकरी वा कर्मी के इंश्योरेंस क्लेम का मांग कर रहे हैं।
घटना के संबंध में बताया जाता हैं की मृतक गुड्डू बीते दिन कंपनी में गाड़ी चलाने पहुंचा था। इसी दौरान युवक का तबीयत अचानक बिगड़ गया। जिसे देख कंपनी के कर्मी ने युवक को घर भेज दिया। घर पहुंचते ही परिजन बीमार गुड्डू को इलाज के लिए रांची ले गए। जहां इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। परिजनों ने युवक के मौत रित्विक कम्पनी के लापरवाही से होने का आरोप लगा रहे हैं। परिजनों ने कहा की कंपनी बीमार युवक को बिना इलाज कराए घर भेज दिया गया। अगर समय से इलाज होता तो ये घटना नहीं होती। परिजनों के आंदोलन से पिछले 36  घंटे से खनन का कार्य बाधित हैं।

इस संबंध में रित्विक के अधिकारी एमडी रिजावन ने कहा की ग्रामीणों से मिल कर मामले को सुलझाया जायेगा। ग्रामीणों का मांग बहुत हैं, इसमें बीच का रास्ता निकालना चाहिए।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!