ग्रामीणों के सहयोग से निकाला गया बच्चे के शव को
चंदवा। चंदावा थाना क्षेत्र के जमीरा पंचायत स्थित अरधे गांव में एसार पावर लिमिटेड के द्वारा बनाये गये रिजर्व वायर में डूबने से छह वर्षीय बच्चे की मौत हो गई. मृतक बच्चा अरधे गांव निवासी पुसवा गंझू के पुत्र आनंद गंझू हैं। घटना सोमवार दोपहर की हैं।
घटना के संबंध में ग्रामीणों ने बताया कि आनंद गंझू गांव के अन्य दोस्तों के साथ रिजर्व वायर एरिया के तरफ गया था।इस दौरान सभी बच्चे नहाने लगे। नहाने के क्रम में आनंद गहरे पानी में चला गया। जिसे देख बच्चों ने शोर मचाया। इसके बाद आसपास के लोग व परिजन घटना स्थल पहुंचे। ग्रामीणों के सहयोग से मृत बच्चे को पानी से बाहर निकाला गया। लेकिन तब तक बच्चे की मौत हो गयी थी। परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल हो गया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 117