बीडीओ अजय कुमार दास, अंचल अधिकारी नित्यानंद दास तथा रामपुर मुखिया महजवी प्रवीण के द्वारा लाभुकों के बीच साड़ी, धोती लूंगी तथा विद्यालयों में पढ़ने वाले बच्चों के बीच स्वेटर जूते एवं ड्रेस बांटा
प्रकाश कुमार | प्रतापपुर
प्रतापपुर(चतरा)। झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी कार्यक्रम आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार के तहत शिविर का अयोजन रामपुर पंचायत सचिवालय परिसर में किया गया। शिविर का उद्घाटन प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, मुखिया महजवी प्रवीण, मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी काशिफ राजा ने द्वारा फीता काटकर किया गया। इस शिविर में सैकड़ो की संख्या में पंचायत के ग्रामीण पहुंचे। इस दौरान शिविर में लोगों के द्वारा अपनी समस्या से संबंधित आवेदन दिए गए जिनका निपटारा ऑन द स्पॉट शिविर में हीं कर दिया गया।
वहीं अबुआ आवास, सर्वजन पेंशन, नरेगा जॉब कार्ड, जमीन म्यूटेशन, लगान रसीद, सावित्रीबाई फुले किशोरी समृद्धि योजना, आधार कार्ड, राशन कार्ड, वन विभाग, स्वास्थ्य विभाग, मनरेगा, दीदी बाड़ी योजना सहित सरकार की कई योजनायों का लाभ लोगों को देने के लिए लगभग सभी विभाग के स्टॉल लगाए गए थे। जहां लोगों के आवेदन को हाथो हाथ ऑनलाइन किया गया। प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास, अंचल अधिकारी नित्यानंद दास एवं पंचायत की मुखिया महजवी प्रवीण ने अपने निगरानी ग्रामीणों के आवेदनों को ऑन लाइन कराएं।
शिविर में बीडीओ अजय कुमार दास, अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, मुखिया महजबी परवीन के द्वारा लाभुकों के बीच पेंशन स्वीकृति पत्र, शिविर में लाभुकों के बीच सोना सोबरन योजना के तहत धोती साड़ी लूंगी, पढ़ने वाले बच्चों के बीच जूता स्वेटर स्कूल ड्रेस, वृद्ध सर्जन पेंशन, अबुआ आवास ,दीदी वाड़ी ,पशु धन योजना के तहत बकरा विकास, बत्तख चूजा, बायलर कुकुट योजना, घास काटने की इलेक्ट्रिक कटर मशीन, दूध दुहने वाली मशीन, का वितरण शिविर लाभुकों के बीच किया गया।
सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में मुखिया पुत्र काशिफ राजा, मंत्री प्रतिनिधि लवली देवी, मिस्टरआलम अशरफी, जगदीश यादव, सिद्दीकी पंचायत के मुखिया सुरेश राम, रकीबुल इमाम, दामोदर चंद्रवंशी चंदन अग्रवाल,कंप्यूटर ऑपरेटर गौतम कुमार, सहित कई लोग उपस्थित थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे