केरेडारी। हजारीबाग में आगामी रामनवमी पूजा काफी घूम धाम से मनाया जायेगा। इस वर्ष हजारीबाग बड़ा अखाड़ा से मुख्यमंत्री आवास तक श्रद्धालुओं के द्वारा प्रभु श्री राम का भव्य शोभापद यात्रा का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम के आयोजन को लेकर सनातन जागृति मंच के द्वारा जिला भर वृहद पैमाने पर प्रचार प्रसार किया जा रहा हैं।
इस संबंध में सनातन जागृति मंच के जिला अध्यक्ष उर्मिला देवी वा संरक्षक अजय कुमार सिंह ने कहा की इस बार की रामनवमी काफी अनोखे तरीके से मनाया जायेगा। इस कार्यक्रम में उन्होंने हजारीबाग पुलिस प्रशासन से सहयोग करने अपील किया। साथ ही राज्य सरकार से हजारीबाग रामनवमी को राजकीय महोत्सव का दर्जा देने, साउंड सिस्टम से पाबंदी हटाने, साउंड सिस्टम बजाने के मामले में हुवे एफआईआर को वापस लेने, 107 वा 144 की पाबंदी हटाने का मांग किए हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे