Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

राज्य स्तरीय सम्मान समारोह में सम्मानित हुवे किड्स जूनियर स्कूल केरेडारी के प्रधानाध्यापक विकास कुमार

केरेडारी। देवघर में आयोजित झारखण्ड प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन की राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में किड्स जूनियर स्कूल के प्रधानाध्यापक विकास कुमार को सम्मानित किया गया। विकास कुमार को शिक्षा के क्षेत्र में सराहनीय एवं उत्कृष्ट कार्य के लिए पश्चिम बंगाल के विश्व भारती शांति निकेतन के प्राचार्य प्रोफेसर सुभाष राय के द्वारा सम्मानित किया गया।

सम्मान मिलने के उपरांत श्री कुमार ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि मैं पिछले 10 वर्षों से शिक्षा के क्षेत्र में बच्चों को बेहतर शिक्षा दे रहा हूं। अब तक विद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर चुके बहुत सारे छात्र – छात्राओं ने अलग-अलग क्षेत्र में सफलता पाकर विद्यालय का परचम लहराया है। इस विद्यालय में अनुशासन के साथ-साथ बच्चों का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता रही है।  यह सम्मान उन्होंने अपने अभिभावक एवं शिक्षकों को समर्पित किया।
मौके पर शिक्षक नकुल मंडल, कुणाल कुमार, पंकज कुमार, मुकेश कुमार समेत कई लोग मौजूद थें।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!