प्रकाश कुमार
प्रतापपुर(चतरा)। झारखंड राज्य में अबुआ आवास में व्याप्त भ्रष्टाचार एवं जेएसएससी की नियुक्ति घोटाले के विरोध में प्रतापपुर प्रखंड मुख्यालय प्रांगण परिसर में बीजेपी कार्यकर्ताओं ने मंडल अध्यक्ष बिनोद सौंडिक के नेतृत्व में एकदिवसीय धरना प्रदर्शन किया। धरना प्रदर्शन में चतरा पूर्व विधायक जनार्दन पासवान मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। पूर्व विधायक जनार्दन पासवान ने कहा कि जब से झामुमो की सरकार बनी है, तब से व्यापक भ्रष्टाचार चरम पर है। वहीं झारखंड सरकार के द्वारा अबुआ आवास से लेकर और भी के योजनाएं चलाई जा रही है। सभी में लूट और खसोट किया जा रहा है। वही सांसद प्रतिनिधि सतेंद्र पासवान ने कहा कि झामुमो के सरकार में परीक्षा से पहले ही प्रश्न पत्र लीक हो जा रहा है जो बिल्कुल दुर्भाग्यपूर्ण बात है। उन्होंने कहा कि अबुआ आवास भी योग्य लाभुक को न देकर सुखी संपन्न लोगों को दिया जा रहा है जो बिल्कुल उचित नहीं है।
इस मौके पर भाजपा के सैकड़ों कार्यकर्ता उपस्थित थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे