टंडवा (चतरा)। बड़कागांव के राजा बागी में सड़क दुर्घटना में घायल हुवे टंडवा के उपरैली गाड़ीलौंग निवासी खेमलाल चौरसिया के पुत्र सौरभ चौरसिया का मौत इलाज के दौरान रांची रिम्स में बुधवार को हो गया। सौरभ के मौत से गांव समेत परिजनों में मातम पसर गया हैं। माता पिता का रो रो कर बुरा हाल हैं। वही इस घटना में बरियातू के मुकेश भुइंया का मौके पर मौत हो गया था।
ग्रामीणों ने बताया कि सौरभ पर घर की जिम्मेदारी थी। युवक टंडवा में ठेला में अंडा बेचकर परिवार का भरण पोषण करता था। इस घटना पर विधायक किसुन दास, शंकर चौरसिया, प्रताप चौरसिया, सुनील चौरसिया, शशि चौरसिया, कुलदीप दास, महेंद्र यादव, तिलेश्वर साव, राहुल चौरसिया मनोज राणा, नरेश चौरसिया, विकास चौरसिया, पवन चौरसिया ने गहरी शोक संवेदना व्यक्त किया है। विधायक ने पीड़ित परिवार को हर संभव मदद करने का भरोसा दिलाया हैं।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे