युवाओं के लिए सौगात लेकर आयेगा 2024, केरेडारी में खुलेगा तीन कोल परियोजनाएं

कोल कंपनियों में रोजगार से जुड़ेंगे 5000 युवा, असहायों को मिलेगा सहयोग

अरुण यादव, केरेडारी

केरेडारी। साल 2024 केरेडारी के युवाओं के लिए सौगात लेकर आयेगा। वर्ष 2024 में हजारीबाग जिला के केरेडारी प्रखंड में अवस्थित एनटीपीसी के केडी कोल परियोजना, पंकरी बरवाडीह नॉर्थ वेस्ट वा सीसीएल के चंद्र गुप्त कोल परियोजना से कोयला का उत्पादन शुरू हो जायेगा। इन कोल कंपनियों के आगमन से केरेडारी के हुनर मंद युवाओं का जीवन बदल जायेगा। इन कम्पनियों में 5 हजार से अधिक युवक प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप में रोजगार से जुड़ेंगे और क्षेत्र की बेरोजगारी कम होगी।

केडी परियोजना से जनवरी मध्य तक निकलेगा कोयला, जुड़ेंगे लोग

एनटीपीसी के केडी कोल परियोजना में कोयला का खनन बीजीआर इंफ्रा के द्वारा किया जा रहा हैं। केडी परियोजना से जनवरी मध्य तक कोयला उत्पादन शुरू कर दिया जायेगा। कोयला उत्पादन होते ही प्रत्यक्ष व अप्रत्यक्ष रूप से 2000 से अधिक लोग रोजगार में जुड़ेंगे। बीजीआर इंफ्रा में वर्तमान समय में 600 अधिक स्थानीय लोगो को रोजगार से जोड़ा गया हैं। बीजीआर कंपनी 25 सालों तक कोयला खनन का कार्य करेगी। कोयला ढुलाई के मार्ग बन कर तैयार हैं। इस परियोजना से पांडू, तरहेसा, बालेदेवरी, केरेडारी, बसरिया गांव पूरी तरह से विस्थापित प्रभावित हैं। बीजीआर के पीएम श्री निवास ने बताया कि कोयला उत्पादन के उपरांत स्थानीय लोग रोजगार से भी जुड़ेंगे।

मार्च में शुरू होगा सीसीएल का चंद्र गुप्त परियोजना

केरेडारी के महत्वाकांक्षी सीसीएल के चंद्र गुप्त कोल परियोजना 2024 के मार्च में शुरू होगा। चंद्र गुप्त कोल परियोजना में खनन का कार्य शुसी इंफ्रा को सौपा गया हैं। इस परियोजना को खुलने से रैयतों को प्रति दो एकड़ में एक नौकरी मिलेगा। साथ ही शुसी इंफ्रा में लगभग 700 स्थानीय लोगो को रोजगार मिलेगा। इसके अलावे कोयला डीओ वा कोयला लिफ्टिंग के कार्य में लगभग 500 से अधिक लोग जुड़ेंगे। एमडीओ कंपनी जीएम आरएस यादव ने कहा कंपनी कोयला उत्पादन करेगी तो आरसीआर में कई लोग जुड़ कर कार्य करेंगे।

अप्रैल में शुरू होगा एनटीपीसी के पीबी नॉर्थ वेस्ट परियोजना में खनन का कार्य

एनटीपीसी के पीबी नॉर्थ वेस्ट कोल परियोजना का खनन का कार्य अप्रैल में शुरू होने की संभावना हैं। खनन का कार्य शुरू होने के उपरांत कंडाबेर, बरियातू, बेलतू, नावाडीह, बसरिया के 1000 से अधिक ग्रामीण कंपनी में योग्यता के अनुसार रोजगार से जुड़ेंगे। इस अलावे ट्रक वा हाइवा से भी स्थानीय लोग रोजगार में जुड़ेंगे। इस परियोजना में खनन कार्य त्रिवेणी कंपनी को दिया गया हैं। त्रिवेणी कंपनी के डीजीएम अरविंद देव ने बताया कि ये हमारा छोटा प्रोजेक्ट हैं। हमारे कंपनी के जमीन वा योग्यता के हिसाब से सर्वे कराकर रोजगार दिया जायेगा। असहाय लोगो को पेंशन दिया जा रहा हैं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!