हजारीबाग। हजारीबाग जिला के कटकमसांडी थाना क्षेत्र के कटकमसांडी पेट्रोल पंप के समीप यात्री बस वा स्कूल वैन का आमने सामने टक्कर हो गया। वाहनों के टक्कर में स्कूल वैन का परखच्चे उड़ गया। साथ ही स्कूल वैन के चालक की मौके पर ही मौत हो गई। वहीं मारुति वैन में सवार आधे दर्जन से अधिक बच्चे बुरी तरह से घायल हो गई। घटना की सूचना पाते ही कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा समाजसेवी, पप्पू पांडेय, कटकमसांडी मुखिया कुमारी श्रीति पांडेय घटना स्थल पर पहुंच कर सभी घायलों को शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल हजारीबाग पहुंचाया। जहां बच्चों का इलाज चल रहा है। सभी बच्चे संत अगस्टिन प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा क़े छात्र है। वे वैन से प्लस टू हाई स्कूल जलमा छड़वा पढ़ने आ रहे थे। घटना सुबह लगभग 08 बजे की है।
कटकमसांडी थाना प्रभारी प्रशांत कुमार मिश्रा ने बताया कि घटना की जांच पड़ताल की जा रही है। मामला दर्ज कर विधिवत कार्रवाई किया जायेगा।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे