प्रकाश कुमार/ प्रतापपुर(चतरा)
मुहर्रम को लेकर पुलिस प्रशासन के द्वारा चौंक चौराहों में चौकसी बढ़ा दी गई हैं। पुलिस ने थाना क्षेत्र के चौक चौराहे पर गश्ती करते दिखे। अंचलाधिकारी नित्यानंद दास, प्रखंड विकास पदाधिकारी अजय कुमार दास व थाना प्रभारी कासिम अंसारी ने पुलिस पदाधिकारियों, पुलिस कर्मियों ने ग्रामीण के साथ मिलकर थाना क्षेत्र के विभिन्न मार्गों में फ्लैग मार्च किया। इस क्रम में थाना गेट से महावीर चौक होते हुए रामपुर, कसमार, बरवाटोला, बभने होते हुए पुनः थाना पहुंचा। साथ ही कई चौक चौराहे पर रुक कर लोगो को जानकरी भी दी गई। और ड्रोन कैमरे के माध्यम से लोगो की छत की निगरानी की गई कि जुलूस के दौरान किसी प्रकार का कोई भड़काऊ न हो सके। साथ ही सबो से अपील की गई कि मुहर्रम पर्व शान्ति पूर्ण वातावरण में सभी मिलकरपर्व मनाए। हर परिस्थिति में पूर्व की तरह थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रखते हुए मुहर्रम पर्व को मनाए ताकि अंचल और थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था कायम रहे। और सभी निवासी अमन चैन और खुशहाल रह सकें। फ्लैग मार्च में अंचलाधिकारी नित्यनाद दास, बीडीओ अजय कुमार दास, एएसआई वीरेन्द्र तिवारी, नरेश यादव के साथ साथ कई अन्य लोग शामिल थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे