मुहर्रम चौंका के अवसर पर केरेडारी के बिलारी में लाठी प्रतियोगिता का अयोजन

मुहर्रम इस्लामीक साल के शुरुआत का प्रतीक-योगेंद्र साव

केरेडारी। मुहर्रम चौंका के अवसर पर केरेडारी हेवई बिलारी टोला में लाठी प्रतियोगिता का अयोजन किया गया। कार्यक्रम में शामिल बतौर मुख्य अतिथि पूर्व मंत्री योगेंद्र साव ने फीता काटकर प्रतियोगिता उद्घाटन किये। मौके पूर्व मंत्री श्री साव ने कहा कि मुहर्रम मुस्लिम भाईयों का पवित्र त्योहार हैं। त्योहार से इस्लामीक साल शुरू होता हैं।

मौके पर मुखिया प्रतिनिधि अमित दुबे, वार्ड सदस्य मोहम्मद जिलानी, मोहम्मद शमीम,सदर अब्दुल सलाम, मोहम्मद बशारत, डॉक्टर मोइन अंसारी,मोहम्मद अयूब, मोहम्मद इजहार, मोहम्मद नसीम, मोहम्मद कादिर, मोहम्मद शमशेर समेत कई लोग मौजूद थे।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!