रंजीत कुमार यादव
कुंदा(चतरा)। मुख्यमंत्री सारथी योजना के तहत बेरोजगार युवक एवं युवतियों को स्वरोजगार से जोड़ने के उद्देश्य से सिकीदाग मुखिया अनीता यादव के पहल पर पंचायत क्षेत्र से दस युवक एवं युवतियों को हजारीबाग स्थित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र भेजा गया। इस दौरान मुखिया अनीता यादव ने कहा की ये झारखंड सरकार की महत्वाकांक्षी योजना हैं। ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं को ऐसे केंद्रों में प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए आर्थिक समेत कई अन्य समस्याओं का सामना करना पड़ता है। ऐसे में सरकार ने उन्हें अपने राज्य में ही प्रशिक्षण प्राप्त करने के लिए कई प्रशिक्षण केंद्र खोले है। ताकी बेरोजगार शिक्षित युवक एवं युवतियाँ प्रशिक्षण प्राप्त कर स्वावलंबी बनकर रोजगार प्राप्त कर सके। वही आगे उन्होंने बताया की हजारीबाग स्थित निःशुल्क प्रशिक्षण केंद्र में सभी युवक एवं युवतियों को तीन महीने का अलग-अलग तकनीकी क्षेत्र में प्रशिक्षण दिया जाएगा। इस दौरान सारथी योजना के जिला मैनेजर संजू देवी, ब्लॉक मैनेजर धर्मेंद्र कुमार, समाजसेवी अखलेश यादव, समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे