मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना में कर्मी पारदर्शिता रखे, योजना का लाभ गांव के अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाये : बीडीओ

केरेडारी। मुख्यमंत्री मईयां सम्मान योजना के सुचारू रूप से संचालन को लेकर जनप्रतिनिधियों वा कर्मियों का संयुक्त बैठक केरेडारी मुख्यालय सभागार में किया गया। बैठक की अध्यक्षता प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने की। बैठक में योजना के क्रियान्वयन एवं आवेदन पत्र की आपूर्ति की समीक्षा की गई। बैठक में प्रखंड विकास पदाधिकारी अमित कुमार ने कहा की सभी कर्मी योजना में पारदर्शिता रखे, गांव के अंतिम व्यक्ति को योजना का लाभ मिलना चाहिए। सेविका को केंद्र वार 100 फार्म उपलब्ध कराया गया। सभी सेविका योग्य लाभुकों के घर घर जाकर 01 अगस्त से 02 अगस्त तक फार्म का वितरण करेंगी, 03 से 10 अगस्त तक सभी पंचायत भवन मे शिविर आयोजित क़र आवेदन प्राप्त किये जायेंगे। शिविर के बाद भी आवेदन लेने की प्रक्रिया जारी रहेगी। आगे उन्होंने कहा की इस योजना के तहत 21 साल से 50 साल की महिलाओं को महीना मिलने वाले 1000 रुपया के सम्मान राशि दिया जायेगा।
बैठक में अंचल अधिकारी राम रतन वर्णवाल, बीस सूत्री अध्यक्ष अर्जुन राम, प्रमुख सुनीता देवी, उप प्रमुख अमेरीका महतो, मुखिया, पंचायत समिति, आंगनबाड़ी सेविका, बीएलओ समेत कई कर्मी उपस्थित थे।
news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!