प्रकाश कुमार प्रतापपुर चतरा
प्रतापपुर(चतरा)। मानसून की पहली बारिश में बिजली विभाग के कार्यों का पोल खुल गया। हल्की बारिश में ही प्रतापपुर प्रखंड के बभने पंचायत के चैनपुर गाँव में लगा बिजली का खंभा व तार नीचे गिर गया। जिससे गांव में बिजली गुल हो गया हैं। बताया जाता हैं की चैनपुर गाँव में बिजली के द्वारा सिर्फ़ खंभा लगा कर छोड़ दिया गया था। जिस पर लोग ने अपनी निजी खर्च से करीब एक किलोमीटर दूर तक तार लगा कर बिजली चालू किये थें। जो इस बारिश में खंभा गीर गया, जिससे लोग काफी परेशान हैं। ग्रामीण अशोक राम,वासुदेव यादव, उत्तम कुमार, धीरज कुमार, सोनू कुमार, कुंदन कुमार, चंदन कुमार अंकेश कुमार ने बिजली विभाग से खंभा को दुरुस्त कर बिजली आपूर्ति करने का मांग किए हैं।
उप मुखिया रंजीत यादव ने कहा की विभाग को कई बार सूचना दिया गया। लेकिन कोई भी कर्मी ध्यान नहीं दिए। इसके बाद लोगो ने अपने से बिजली का खंभा खड़ा कर बिजली का उपयोग कर रहे थे। कि आज हल्की बारिश में ही खंभा व तार धरती पर गिर गया। जिससे गांव में बिजली बाधित हो गया हैं।
हल्की बारिश में बिजली खंभा गिरने से बिजली विभाग की भारी लापरवाही साफ देखने को मिल रहा है। इसके अलावा चैनपुर गाँव में ट्रांसफार्मर से लगा तार जमीन के सामने लटक रहा हैं। जिससे से कभी भी बड़ी घटना घट सकती है।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे