केरेडारी। प्रखंड के गर्रीकलां में आयोजित दुर्गा प्रतिमा विसर्जन को लेकर जुलूस निकाला गया। गर्रीकला के 7टीमों के द्वारा सात अलग अलग झाकियां निकाला गया। चारों तरफ डीजे की धुन से गर्रीकला में गूंज रहा था। मां दुर्गा के धुन में पूरा गांव जम कर झूमा। वही झांकियो को गर्रीकला पूजा समिति ने सम्मानित किए। झाकियों में प्रथम स्थान शिव शक्ति युवा क्लब शिव मंदिर चौक को ट्रॉफी देकर प्रथम पुरुस्कार से नवाजा गया।
वहीं पंचवटी नगर द्वारा प्रस्तुत नंदी पर सवार भगवान भोलेनाथ की चलायमान झांकी को लेकर दूसरा स्थान, श्री राम चौक द्वारा निकाली गई प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी के साथ चंद्रयान की सफलता पर आधारित झांकी, रेडसन क्लब बेल चौक द्वारा प्रस्तुत मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभू श्री राम की शेरों से सुशोभित झांकी, बिकास युवा क्लब वैध मुहल्ला द्वारा बीर बजरंग बली की भव्य झांकी, मेन चौक गरी कलां द्वारा भगवान भोलेनाथ की शिव लिंग और कुशवाहा क्लब महुआ चौक द्वारा शिव पार्वती का गणेश जी द्वारा चलंत परिक्रमा करते झांकी प्रस्तुत किया गया।
कार्यक्रम में आजसू पार्टी के बड़कागांव विधान सभा प्रभारी रौशन लाल चौधरी, थाना प्रभारी एन जी केरकेट्टा, मुखिया हितनारायण साव समेत सैकड़ो लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे