आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प सप्ताह के तहत किया गया स्वास्थ्य मेला का आयोजन
लातेहार। आकांक्षी प्रखंड कार्यक्रम अंतर्गत संकल्प सप्ताह के तहत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र महुआडांड़ में स्वास्थ्य मेला का आयोजन किया गया। स्वास्थ्य मेला में एएनसी जाँच, टीबी, कुष्ट एवं एनेमिया जाँच, नेत्र जाँच, कुपोषित बच्चों को चिन्हित करने हेतु जाँच, जेनरल ओपीडी एवं बच्चों का टीकाकरण किया गया। स्वास्थ्य मेला में प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी महुआडांड़ अमित खलखो ने बताया इस स्वास्थ्य मेला में कुल 552 व्यक्तियों के स्वास्थ्य की जाँच किया गया तथा उन्हें चिकित्सीय परामर्श दिया गया। चिकित्सीय जाँच के बाद रोगीयो के बीच निशुल्क दवा उपलब्ध दिया गया।स्वास्थ्य मेला में विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं ने भी स्वास्थ्य जाँच करवाया। साथ ही रक्तदान शिविर का भी आयोजन हुवा, जिसमें कई व्यक्तियों ने रक्तदान किया।
मौके पर प्रखंड विकास पदाधिकारी महुआडांड़ अमरेन डांग, चिकित्सक, स्वास्थ्य कर्मी एवं ग्रामीण उपस्थित थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे









