महुआडांड में निर्जला उपवास रख कर सुहागिनों ने पति के लंबी उम्र के लिए किया करवा चौथ का व्रत

महुआडांड। महुआडांड़ में करवा चौथ का त्योहार बड़ी ही धूम धाम से मनाया गया। करवा चौथ पर सुहागिन महिलाएं चांद देख कर पूजा अर्चना की और पति के लंबी आयु की कामना किए। करवा चौथ पर सुहागिन अपने पति की लंबी उम्र के लिए व्रत रखी।

कैसे रखते हैं करवा चौथ का व्रत :- दुर्गा मंदिर के मुख्य पुजारी सर्वेश पाठक के अनुुसार करवा चौथ व्रत के दिन माता पार्वती, भगवान शिव, गणेश जी, भगवान कार्तिकेय और चंद्रमा की पूजा करने का विधान है। पूजा के बाद रात को चांद देखने की परंपरा है, चांद को अर्घ्य देकर जल ग्रहण करने के बाद ही करवा चौथ का व्रत संपन्न होता है।

इस तरह से करें करवा चौथ का व्रत:- करवा चौथ पूजा व्रत के दिन सुबह स्नान करने बाद महिलाएं हाथ में जल लेकर व्रत का संकल्‍प लें और निर्जला उपवास शुरू करें। करवा चौथ व्रत की पूजा में आठ पूरियों की अठावरी और हलवा बनाएं। साथ ही पीली मिट्टी से गौरी बनाएं और उनकी गोद में श्री गणेश भगवान को बिठाएं गौरी को चुनरी ओढ़ाएं, बिंदी जैसे सुहाग सामग्री से गौरी का श्रृंगार करें। इसके बाद सामने जल से भरा एक कलश रखें। करवा यानि मिट्टी के पात्र में गेहूं और ढक्कन में शक्कर का बूरा भर दें। उसके ऊपर रखें रोली से करवा पर स्वस्तिक बनाएं।

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!