Search
Close this search box.
Search
Close this search box.

महुआडांड में धूमधाम से मनाया जा रहा हैं गणेश पूजा, उमड़ रहे हैं श्रद्धालु

महुआडांड। महुआडांड प्रखंड भर में गणेश पूजा धूम धाम के साथ मंगलवार को मनाया गया। प्रखंड के मां महाकाली नवयुवक संघ (थाना गेट के बगल ) द्वारा 5 दिवसीय गणेश महोत्सव का आयोजन किया गया है। यहां भगवान गणेश की मूर्ती की स्थापना कर विधिवत पूजा अर्चना हुवा। पंडित सर्वेश पाठक ने भगवान गणेश की पूजा-अर्चना कर मूर्ती की स्थापना करवाई। पूजा के दौरान पंडाल परिसर में गणपति बप्पा मोरया के जयकारे से क्षेत्र का वातावरण भक्तिमय हो गया है।

वही संघ के सदस्य भोला ने बताया कि मां महाकाली नवयुवक संघ के द्वारा गणेश पूजा अगले दो वर्षों से बड़े धूमधाम से मनाया जा रहा है। आगामी 5 दिनों तक मंगल मूर्ति विघ्नहर्ता भगवान श्री गणेश की पूजा बड़ी श्रद्धा से की जाएगी। इस उत्सव में लोगों का विशेष सहयोग मिल रहा है।

आर्यन संघ के द्वारा बाज़ार स्थित शिव मंदिर में स्थापित किया गया भगवान गणेश की प्रतिमा

इसके अलावा महुआडांड के आर्यन संघ बाज़ार स्थित शिव मंदिर के प्रागंण में गणेश भगवान की मूर्ति स्थपित किया गया है। यहां पूजा अर्चना के लिए भक्तो की भिड़ लगातार उमड़ रहा है। भक्तो के द्वारा किया गया सजावट देखते ही बनता है


मौके पर पप्पू कुमार, सूरज कुमार ,विकास कुमार( छोटू), शुभम गुप्ता, भोला ,अभिषेक सोनी , अंकित कुमार, रिंकू कुमार, विनीत पाठक, शुभम जायसवाल, हिमांशु कुमार, रोहित गुप्ता एवं अन्य सदस्य मौजूद रहे वहीं संघ के सदस्य विकास कुमार ,अभिषेक कुमार ,पंकज दास, सतीश कुमार ,अंकित जायसवाल ,निकेश कुमार ,सत्यम कुमार का अहम योगदान रहा

news24jharkhandbihar
Author: news24jharkhandbihar

सबसे तेज, सबसे आगे

आज फोकस में

error: Content is protected !!