महुआडांड़। प्रखंड में मां महाकाली नवयुवक संघ महुआडांड़ की ओर से आयोजित गणेश चतुर्थी महोत्सव पर गुरुवार को भंडारा का आयोजन किया गया। जिसका उद्घाटन जिला परिषद सदस्य इस्तेला नगेसिया एवं डॉक्टर एसके मित्रा, मुखिया प्रदीप बड़ाईक, मुखिया प्रमिला मिंज उषा खलखो, पप्पू प्रसाद के द्वारा सयुंक्त रूप से फिता काटकर किया गया। भंडारे में सैकड़ों श्रद्घालुओं ने प्रसाद ग्रहण किये।
मौके पर नवयुवक संघ के पप्पू कुमार, सूरज कुमार, विकास कुमार( छोटू), शुभम गुप्ता, भोला बड़ाईक (बड़ाईक बाबू ) अभिषेक सोनी, अंकित कुमार, रिंकू कुमार, विनीत पाठक, शुभम जायसवाल, हिमांशु कुमार, रोहित गुप्ता, जयदीप गुप्ता, दीना गुप्ता, राहुल सोनी, शशि कुमार, प्रीतम गुप्ता, सूरज सोनी समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 72