महुआडांड़। प्रखंड कार्यालय में बीडीओ अमरेन डांग ने सभी पंचायत के स्वयंसेवक एवं आवास मित्रों के साथ बैठक कर प्रखंड में संचालित प्रधानमंत्री आवास योजना के संबंध में विस्तृत जानकारी ली। वहीं प्रत्येक पंचायत के आवास मित्र एवं स्वयंसेवक से लाभुकों द्वारा किए जा रहे निर्माण कार्य में प्रगति लाने पर जोर दिए।
बैठक में बीडीओ ने कहा कि वही वैसे लाभुक जिनके द्वारा निर्माण कार्य शुरू नहीं किया गया हैं, उन्हें चिन्हित करते हुए आवास निर्माण कार्य पूर्ण नहीं करने पर मूलधन के साथ 12% अतिरिक्त भुगतान वापिस करने का सूचना देते हुए नोटिस जारी करने का निर्देश दिया। वही अधूरे आवास का कार्य लाभुकों के द्वारा पूर्ण कराने का निर्देश दिया। जिससे योजना का लाभ अन्य लोगों तक पहुंचाया जा सके। मौके पर प्रखंड के कर्मी मौजूद थे।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 99