महुआडांड़। महुआडांड अनुमंडल में स्थित इकलौता बस स्टैंड में सुविधाओ का घोर अभाव है। बस स्टैंड के समीप लाखों के लागत से बना जलमीनार भी कई सालों से खराब है। लगा एक मात्र चापाकल महिनों से खराब है। देखरेख के अभाव में शौचालय की हालत भी काफी जर्जर हो गया है। स्टैंड की साफ-सफाई भी खस्ते हाल हैं। स्टैंड में सुविधा नहीं होने के कारण पेयजल वा शौचालय के लोग दर दर भटकते फिरते हैं। यात्रियों को सबसे अधिक परेशानी रात में होता हैं। लाइट के अभाव में लोगो को चोरों चकारी होने का खतरा मंडराते रहता हैं। महिला यात्री असामाजिक तत्वों से काफी परेशान रहते हैं। इस बस स्टैंड से हर साल लगभग 15 से 20 लाख राजस्व सरकार को मिलता है। इसके बावजूद विभाग के द्वारा कोई समुचित व्यवस्था नही किया गया हैं। जिसे लोगो को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा हैं।
ग्रामीणों ने सौंपा डीसी को आवेदन सुविधाएं बहाल करने का किए मांग
खवाजामुदिन, संजू प्रसाद, आनंद, विकास, प्रदीप ने कहा की महुआडांड बस स्टैंड में दूर दूर से लोग पूछते हैं। परंतु यहां पर कोई व्यवस्था नहीं हैं। इन्होंने लातेहार उपायुक्त को पत्र दे कर बस स्टैंड में पेयजल, स्ट्रीट लाईट समेत अन्य कई बुनियादी सुविधा बहाल करने की मांग किए है।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे