महुआडांड़। प्रखंड मुख्यालय स्थित आवासीय विद्यालय स्टेडियम में आयोजित शहीद स्मारक नॉकआउट फुटबॉल टूर्नामेंट मैच शुक्रवार को फाइनल मुकाबला के साथ संपन्न हुवा। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह, पंचायती राज के प्रदेश अध्यक्ष जयशंकर पाठक, वरिष्ठ कांग्रेस नेता मदन मोहन शर्मा, सच्चिदानंद पांडे एवं विशिष्ट अतिथियों के रूप में उपस्थित अनुमंडल पदाधिकारी नीत निखिल सुरीन, प्रखंड विकास पदाधिकारी अमरेन डांग, अंचल अधिकारी संतोष कुमार बैठा समेत उपस्थित सभी विशिष्ट अतिथियों को कमिटी के लोगों ने पुष्पगुच्छ देकर और फूल माला पहनाकर स्वागत किए। इसके अलावा मैच का शुभारंभ राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू, पूर्व राज्यसभा सांसद सह पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रदीप कुमार बालमुचू, मनिका विधायक रामचंद्र सिंह के द्वारा राष्ट्रीय ध्वजारोहण और राष्ट्रगान के साथ मैच का शुरुआत किए।
शाहिद क्लब और संत जोसेफ की टीम के बीच फाइनल मुकाबला हुआ। जिसमें संत जोसफ विद्यालय बनाम शाहिद क्लब के बीच रोमांचक मुकाबले में संत जोसेफ विद्यालय की टीम 0 -1 गोल से विजय रही। विजेता टीम को राज्यसभा सांसद धीरज प्रसाद साहू के द्वारा पुरस्कार के रूप में 25000 रुपया, उपविजेता टीम को 15000 दिया गया। वहीं खेल कमेटी की ओर से विजेता टीम को 15500 रुपए उपविजेता टीम को 10100 रुपए, तीसरी विजेता को 5100रू चौथे विजेता को ₹3100 एवं अन्य टीम को प्रोत्साहन के रूप में पुरस्कृत किया गया।
मैच के समापन पर कमिटी की ओर से रंगारंग आर्केस्ट्रा का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में रांची से आए कलाकारों के द्वारा रंगारंग नृत्य वा संगीत प्रस्तुत किया गया। और लोगो को खूब झुमाया।
मौके पर शहीद स्मारक फुटबॉल टूर्नामेंट कमिटी के अध्यक्ष सह युवा कांग्रेस मोर्चा के प्रखंड अध्यक्ष आमिर सोहेल, सचिव मोहम्मद सद्दाम, कोषाध्यक्ष मो शकील, अली राजा, राजू , डब्लू, राजन, राजेश कुमार, कांग्रेस प्रदेश प्रतिनिधि मोहम्मद इफ्तेखार अहमद, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष सह प्रखंड उप प्रमुख अभय मिंज, कांग्रेस पंचायती राज के जोनल कोऑर्डिनेटर अजीत पाल कुजूर समेत हजारों की संख्या में खेल प्रेमी उपस्थित थें।

Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे