कैंप में 150 लोगों ने फसल राहत योजना का फार्म कराया ऑनलाइन
महुआडांड़। सीओ संतोष कुमार बैठा के नेतृत्व में प्रखंड के रेगाई पंचायत में फसल राहत योजना का फार्म ऑनलाइन कराने को लेकर कैंप का आयोजन किया गया। किसानों ने सीओ संतोष कुमार बैठा की उपस्थिति में फार्म भर कर ऑन लाइन कराएं। कैंप में सीओ श्री बैठा ने सरकार द्वारा संचालित जन-कल्याण योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी। वहीं सभी को फसल राहत योजना का लाभ लेने को लेकर प्रेरित भी किया। साथ ही जन प्रतिनिधियों व संबंधित कर्मियों को भी लोगों को जागरूक करने की बात कहे। इस दौरान कैंप में फसल राहत योजना को लेकर लगभग 150 लोगों का फार्म ऑनलाइन किया गया।
मौके पर सीआई गौतम कुमार लकड़ा, पंचायत मुखिया कमला किंडो, कम्प्यूटर आपरेटर सुवेब अख्तर, समेत काफी संख्या में रेगाई पंचायत के ग्रामीण मौजूद थे।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे