महुआडांड़। महुआडांड़ के श्री दुर्गा बाड़ी मंदिर प्रांगण में दुर्गा अष्टमी को संध्या आरती से पूर्व दुर्गा जी के सम्मुख पुरोहित सर्वेश पाठक के द्वारा वैदिक मंत्रोचारण के द्वारा शस्त्र पूजन संपन्न कराया गया।
तत्पश्चात बजरंग दल महुआडांड़ के नगर संयोजक राहुल राज ने विजय महामंत्र के साथ दुर्गा आरती एवं दुर्गा चालीसा का पाठ पूर्ण किया गया। जिसमें मुख्य रूप से पलामू विभाग संयोजक सूरज साहू भी उपस्थित रहे दुर्गा अष्टमी विहिप की वार्षिक कार्यक्रम है जिसमें महिषासुर घाती दुर्गा माता के सम्मुख शक्ति की आराधना शस्त्र के साथ की जाती है ।
मौके पर सिमरन सोनी, रीमा कुमारी, निधि सोनी, डोली सोनी, पल्लवी गुप्ता, चंचला ठाकुर, नीतू कुमारी, ज्योति सोनी, माही गुप्ता समेत कई लोग मौजूद थें।
Author: news24jharkhandbihar
सबसे तेज, सबसे आगे
Post Views: 162